सुपरटेक इकोविलेज 1 में आवारा एवं पालतू कुत्तों का आतंक।

सुपरटेक इकोविलेज 1 में आवारा एवं पालतू कुत्तों का आतंक।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सबसे बड़ी सोसाइटी इकोविलेज 1 के निवासी आज कल आवारा एवं पालतू कुत्तों के आतंक से त्रस्त हैं। सोसाइटी निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि, सोसाइटी में कुत्तों कि संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि निवासी अपने बच्चों को प्ले एरिया में अकेले भेजने से डर रहे। आवारा कुत्ते इतने खूँखार हो गये हैं कि उनके द्वारा, सोसाइटी में टहलते एवं बैठे निवासियों पर हमला शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह में कुत्तों के हमले और काटने कि कम से कम तीन से चार घटनाएं हो चुकी हैं। आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। अभी कुछ दिन पहले एक बच्चे को कुत्तों ने दौड़कर काटने की कोशिश की अभी पिछले दिन की घटना है कि एन टावर के एक निवासी नबी को एक कुत्तों के झुंड ने अटैक किया जिसके चलते वह डरकर भागे, कुत्ते भी उसके ऊपर झपटे और इस घटना में उनको काफी चोट आई।

कुत्तों के हमले और काटने कि इन वारदात के मद्दे नज़र आज 23 फ़रवरी 2025 को इकोविलेज 1 के निवासियों ने एक जागरूकता अभियान शुरू किया और निवासियों और पेट लवर्स को अथॉरिटी द्वारा अनुदेशित नियम को सख्ती से पालन करने के लिए संदेश दिया। निवासियों के अंदर इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने निवासियों की बातों का संज्ञान लेते हुए इस समस्या के समाधान करने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ इकोविलेज 1 के फैसिलिटी मेंटेनेंस को भी निर्देश दिया कि वो सोसाइटी के लिए ऑथोरिटी के पेट कानूनों के आधार पर SOP बना कर उनपर सख्ती से पालन करें और जो निवासी उसका पालन नहीं करते उसकी शिकायत प्रशासन को दें।

Delhi NCR