देविका गोल्ड होम्स में निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन

देविका गोल्ड होम्स में निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन

बीती रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों ने रजिस्ट्री नहीं होने और 21 जनवरी के बाद से खरीददारों पर जुर्माने की लटकती तलवार को देखते हुए कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया और ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी तथा मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई कि यदि ऑथोरिटी और बिल्डर रजिस्ट्री ओपन नहीं कर रहे तो हम घर खरीददारों का क्या दोष और हम पर जुर्माना क्यों ।

निवासी आनंद सिंह ने कहा कि हम लोगों को पॉजेशन मिले हुए पांच वर्ष बीत चुके लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई जिसकी वजह से हमेशा चिंता रहती है मालिकाना हक से वंचित है ।

देविका निवासी एवं नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने कहा कि देविका गोल्ड के खरीददारों के लिए ऑथारिटी ने 21 जनवरी के बाद रजिस्ट्री नहीं होने पर प्रतिदिन के हिसाब से फाइन लगाने की बात कही थी लेकिन आज तक बिल्डर ने हमारे यहां रजिस्ट्री को लेकर कोई सूचना नहीं दी, ऐसे में ऑथोरिटी का यह नियम ना केवल हास्यास्पद है बल्कि निंदनीय भी है क्योंकि इसमें खरीददारों की नहीं बल्कि बिल्डर की गलती और ऑथोरिटी की नाकामी है कि वह रजिस्ट्री नहीं करा पा रही , उन्होंने मुख्यमंत्री जी और प्राधिकरण से यहां की रजिस्ट्री शुरू कराने और जुर्माना ना लगाने की बात कही साथ ही जब भी रजिस्ट्री ओपन हो तो कम से कम खरीददारों को 90 दिन का समय देने की बात भी कही

Real Estate