आज नेफोमा सदस्यों ने रेरा सचिव अबरार अहमद से मीटिंग कर फ्लेट बायर्स की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें विभिन्न सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया,
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया भू- सम्पदा विनियामक रेरा कानून अच्छा ड्राफ्ट हुआ था व अधिकारी भी कर्तब्य निष्ठा से कार्य करते हुए आर्डर दे रहे है लेकिन बिल्डर द्वारा कोई आदेश न मानने से फ्लेट बायर्स अत्यंत दुखी और निराश है, रेरा रियल एस्टेट बिल 2016 में ऐसा कोई प्रावधान, अधिकार नहीं है कि बिल्डर रेरा आदेश नही मानेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी, बिल्डर को बाध्य किया जाएगा, जेल हो जाएगी या संपत्ति कुर्की कर ली जाएगी अगर कानून में प्रावधान होता तो बिल्डर पर दबाब बनता,
नेफोमा सचिव रश्मी पांडेय ने कहा रेरा आर्डर को नही मानने से समय की ज्यादा बर्बादी हो रही है जब हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट ही जाना पड़ेगा तो रेरा बिल का क्या मतलब है, रेरा – भू- सम्पदा विनियामक बिल को फ्लेट बायर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए मजबूत बनाना होगा जिससे लाखों फ्लेट बायर्स को फायदा मिल सके
मीटिंग में नेफोमा सचिव रश्मी पांडेय, आसिम खान, राजीव निझावन, कर्नल टी०पी० त्यागी, राशिद सिद्दीकी, तरुण भारत चौहान, विनोद शर्मा, विकास कक्कड़, संजय श्रॉफ आदि भाग लिया ।