माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने खड़े किए कई सवाल ।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने खड़े किए कई सवाल ।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं पुलिस की कर शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा है कि जब जेल से पिस्तौल जा सकती है तो जहर भी दिया जा सकता है सरकार को चाहिए कि अब अभिरक्षा में हुई इस मौत पर वह अपना रुख स्पष्ट करें उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की सीबीआई एवं एसआइटी से जांच कराई जानी चाहिए एक निजी कार्यक्रम में आए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में रहते हुए मौत को लेकर कहा कि पुलिस अभिरक्षा में किसी की मौत हो जाना बहुत ही गंभीर बात है प्रदेश में जब फर्जी मुठभेड़ हो सकती है तो फिर जेल में जहर भी दिया जा सकता है एक दिन पहले डॉक्टर सब कुछ ठीक-ठाक बता रहे थे और दूसरे दिन मौत हो जाना डॉक्टर की जांच पर भी सवाल खड़े करते हैं मुख्तार की मौत पर किन कर्म से हुई इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए मजिस्ट्रेट या एसआईटी जाँच पर्याप्त नहीं है इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो एसआइटी से जांच कराई जाए उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ दिखाते हुए गैर कानूनी कार्यों में लिफ्ट रहने की वजह से 250 से अधिक पुलिसकर्मी जेल में सलाखों के पीछे हैं ऐसे में जेल अंदर कुछ भी होना असंभव नहीं है

Crime