स्क्रैप माफिया रवि काना समेत 16 पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट, दो महिलाएं भी शामिल

स्क्रैप माफिया रवि काना समेत 16 पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट, दो महिलाएं भी शामिल

स्क्रैप माफिया रवि काना समेत 16 पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट, दो महिलाएं भी शामिल

प्रदेश की नोएडा पुलिस कार्यालय से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।…

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस कार्यालय से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर जनता में भय पैदा करने वाले स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना उर्फ रविंद्र सिंह समेत उसके गैंग के 16 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। नया साल शुरू होते ही नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को बड़ी कार्रवाई माना जाता है। रवि की पत्नी मधु पर भी यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रवि नागर उर्फ रवि काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया और अपने अनुचित भौतिक व आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरिया व स्क्रैप के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय है। उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्मासणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत करके सरिया उतरवा लेते हैं। रवि नागर उर्फ रवि काना साइटों के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टाक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। इसके बाद उतारे गए सरिया को बाजार भाव से अधिक दामों पर बेचकर अनुचित मुनाफा कमाते हैं। आरोप है कि गैंग लीडर विभिन्न प्रतिष्ठानों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका भी कंपनियों के मालिकों को डरा धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर करा लेता है।

इन पर लगाई गई गैंगस्टर

1. ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में इस बाबत दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेंद्र निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

2. राजकुमार नागर पुत्र बलराज निवासी ग्राम दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

3. तरुण छोंकर पुत्र स्व. बिजेंद्र निवासी सरायथला सोहना गुरुग्राम हरियाणा।

4. अमन पुत्र राजेश निवासी सी 93 ओमीक्रोन 1 कासना, ग्रेटर नोएडा

5. विशाल पुत्र वीरेंद्र निवासी कासना, ग्रेटर नोएडा।

6. अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह निवासी पुत्र राजकुमार निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

7. महकी नागर उर्फ महकार पुत्र जगमाल नागर निवासी दादुपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

8. अनिल पुत्र मनसा राम निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

9. विक्की पुत्र नानक चंद निवासी सलारपुर जारचा, ग्रेटर नोएडा।

10. अफसार पुत्र मकसूद निवासी लोहला अगौता, बुलंदशहर।

11. राशिद अली पुत्र शकील निवासी कपूरपुर, धौलाना, हापुड़।

12. आजाद नागर पुत्र धर्मवीर ​निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

13. प्रहलाद पुत्र अंतराम बड़ा गांव कमतरी, आगरा।

14. विकास नागर पुत्र सतपाल नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

15. कुमारी काजल झा पुत्री सुनील कुमार निवासी न्यू फ्रेंडस कालोनी, नई दिल्ली।

16. मुध पत्नी रवि नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा।

चार की हुई गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के आरोपी अनिल, आजाद, विकास व राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की​ गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं

May be an image of text that says 'पुलिस आयुक्त, गौतम बुद्ध नगर COMMISSIONER OF POLICE, G.B.NAGAR नोएडा में दो महिलाओं समेत 16 लोगों पर लगी गैंगस्टर'

Crime