दीवाली की रात गौरसिटी में कार सवार बाहरी युवकों ने बचाया उपद्रव मारी टक्कर ।

दीवाली की रात गौरसिटी में कार सवार बाहरी युवकों ने बचाया उपद्रव मारी टक्कर ।

ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी-1 के 7th एवेन्यू सोसाइटी में रविवार रात हिट हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने पहले सोसाइटी परिसर में आड़े तिरछे गाडी चला कर अंदर आये फिर वैसे ही आड़े तिरछे गाडी चला कर बाहर जाते समय एक गार्ड को टक्कर मारते हुए भाग गए।

निवासियों ने बताया कि रविवार रात बाहरी लड़कों का दो ग्रुप सोसाइटी के अंदर घुसा। दोनों ही ग्रुप अलग अलग गाड़ियों में सवार थे। सोसाइटी में रास्ते पर निवासियों द्वारा पटाखे जलाए जाने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ियों को अंदर जाने से रोका। लेकिन लड़के नहीं माने। सुरक्षाकर्मियों से बहस करने के बाद जबरदस्ती गाड़ी अंदर लेकर घुसे। गाड़ी को आड़ा तिरछा चलाया और जलते पटाखों के बीच से निकालते हुए स्टंटबाजी करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को अंदर जाने से रोकने का भरपूर प्रयास किया लेकिन लड़के सोसाइटी में घुस कर स्टेडियम के गेट के तरफ चले गए। कुछ देर वहाँ रुकने के बाद गाड़ी में सवार लड़के फिर से गाड़ी को आड़ा तिरछा चलाते हुए सोसाइटी से बाहर निकलने लगे और जिन सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया था उनमें से एक सुरक्षाकर्मी को टक्कर मारते हुए भाग गए।

बाहरी लोगों का देर रात तक लगा रहता है आना जाना

हिट एंड रन मामले के बाद निवासियों में काफी रोष है। निवासियों का कहना है कि जिस तरह बहरी लोग बेरोकटोक सोसाइटी के अंदर आते हैं किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सोसाइटी में दुकानें हैं जो देर रात तक खुली रहती है। दुकान खुले होने की वजह से देर रात तक बाहरी लोगों का बेरोकटोक आना जाना लगा रहता है। आये दिन लोग शराब पीकर सिगरेट और पान मसाला के लिए दुकानों पर आते हैं। कई लोग तो गाड़ियों में भी शराब पीते हैं। निवासियों ने बाहरी लोगों के सोसाइटी के अंदर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

Crime