नोएडा सेक्टर 108 के पार्क लोरेटे सोसायटी में लिफ़्ट में बिना मजल कुत्ता ले जाने पर विवाद कुत्ते वाली महिला ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का मोबाइल छीन कर फेंका, गुस्से में अधिकारी ने महिला को जड़े थप्पड़। महिला ने पति को बुला आईएएस अधिकारी को पिटवाया, गार्ड ने बचाया।
लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर रिटायर IAS अफसर और महिला के बीच मारपीट,महिला के परिजन ने भी रिटायर अफसर को पीटा,हाई वोल्टेज ड्रामा CCTV में हुआ कैद,जमकर चले लात घूंसे,डॉग पॉलिसी होने के बाद भी नहीं थम रही घटनाएं,रिटायर अफसर लिफ्ट में कुत्ता ले जाने का कर रहे थे विरोध, दोनों पक्षों के बीच हुआ समझोता नहीं हुई कोई पुलिसिया कार्यवाही ।
Action should be taken against the lady for not following the laid Dog Policy.
As for the fight since both parties equally participsted. Action should be taken agsinst both for disturbing peace and creating nuisance in a public place