नितिन गर्ग गिरफ्तार 40 लाख लेकर भी नहीं दिया फ्लैट

नितिन गर्ग गिरफ्तार 40 लाख लेकर भी नहीं दिया फ्लैट

गाजियाबाद पुलिस ने नितिन गर्ग को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पिछले साल एक बायर ने उनके खिलाफ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा कराया था। नंदग्राम थाना पुलिस ने इस केस में 2 बार फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाई थी। जांच जब दूसरे थाने कविनगर को ट्रांसफर हुई तो आरोपी फंस गया। इस बिल्डर समूह पर गाजियाबाद के कई और थानों में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं

May be an image of 1 person, smiling, eyeglasses and hospital
Real Estate