इन्वेस्टर क्लीनिक का मालिक हनी कत्याल धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड 9 साल में फ्लैट दिया नही दी जान से मारने की धमकी

इन्वेस्टर क्लीनिक का मालिक हनी कत्याल धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड 9 साल में फ्लैट दिया नही दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट व प्रॉपर्टी बेचने का काम करने वाला इंवेस्टर क्लीनिक का मालिक हनी कत्याल एक बार फिर सुर्खियों में आया है। धोखाधड़ी के कई मामलों में फंसे हनी कात्याल ने अब दूसरे नाम से कंपनी बनाकर धोखाधड़ी का धंधा शुरू कर दिया है। इस बार पीड़ित से 47 लाख रूपये लेने के बावजूद उसे फ्लैट नहीं दिया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के काकादेव इलाके में रहने वाले राम प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता ने नोएडा के थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने रॉयल होम टाउन प्लानर्स प्रा. लि. जिसका कार्यालय आर.बी.आई. कालोनी मार्केट, हौजखास नई दिल्ली में तथा कॉरपोरेट कार्यालय हाईटस टायर सेक्टर-126 में है। इस फर्म के स्वामी हनी कात्याल हैं। फर्म द्वारा सेक्टर-25 जेपी ग्रीन्स स्पोटर्स सिटी में फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। फर्म के मालिक हनी कात्याल के साथ उन्होंने फ्लैट का सौदा किया और चेक के जरिए 7 बार में उन्हें लगभग 47 लाख रूपये का भुगतान कर दिया। फ्लैट 42 माह के अंदर बनने थे तथा उक्त बिल्डिंग में लिफ्ट, क्लब, स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी सेंटर व जिम आदि बनाकर शेष राशि लेकर बैनामा कराया जाना था।

9 साल बाद भी फ्लैट तो दिया नही उल्टा खरीददार को दी जान से मारने की धमकी

सौदे के मुताबिक हनी कात्याल की फर्म ने फ्लैट का निर्माण काम 42 माह में पूरा नहीं किया और फ्लैट 9 साल बाद भी उन्हें नहीं मिला। जब उन्होंने हनी कात्याल से फोन पर संपर्क किया तो उसने दी गयी धनराशि को जब्त करने की धमकी दी। जब उन्होंने नगदी वापस मांगी तो हनी कात्याल व उनके कर्मचारियों द्वारा पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी।

May be an image of 1 person and smiling

Real Estate