टल्ली होकर मीटिंग में पहुचे नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल पहुंच गए हवालात ।

टल्ली होकर मीटिंग में पहुचे नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल पहुंच गए हवालात ।

नोएडा प्राधिकरण लेखपाल श्री भीम सिंह द्वारा ग्राम होशियारपुर में आयोजित मीटिंग में शराब पीकर पहुंचने से हंगामा ऐसे अधिकारी अगर शराब पीकर दिन दिहाड़े मीटिंग लेने जा रहे है तो ऑफिस में क्या काम करते होंगे आप अंदाजा लगा सकते है इसीलिए प्राधिकरण भृष्टाचार का अड्डा कहा जाता है

आज दिनांक 14 सितंबर 2023, ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 के बारात घर में नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल श्री भीम सिंह जी द्वारा गांव की समस्याओं के समाधान हेतु मीटिंग बुलाई गई।

जिसमें गांव होशियारपुर से तकरीबन 80 से ज्यादा निवासियों द्वारा भाग लिया गया मीटिंग के दौरान लेखपाल श्री भीम सिंह जी अजीब हरकत करने लगे, गांव के निवासियों द्वारा पास जाकर सुघने पर मालूम हुआ महोदय पूरी तरह शराब के नशे में है।

गांव वालों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और लेखपाल श्री भीम सिंह जी को पुलिस के हवाले किया गया। महोदय अभी पुलिस हिरासत में है मेडिकल करवाया जा रहा है।

इस बात से गांव वालों में आक्रोश है क्योंकि सभी लोग अपना काम का छोड़कर मीटिंग अटेंड करने आए थे बारात घर में मीटिंग की सुचारू व्यवस्था भी करी गई थी, जिसमें कुर्सी-मेज लगाना पानी- चाय की व्यवस्था करना इत्यादि इस बर्ताब की चर्चा हर जगह हो रही है

Crime