सड़कों पर उतरे अजनारा ली गार्डन के रेज़ीडेंट, बिल्डर ने बुलाए गुंडे

सड़कों पर उतरे अजनारा ली गार्डन के रेज़ीडेंट, बिल्डर ने बुलाए गुंडे

दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में गत एक वर्ष से सैकड़ों परिवार रह रहे है… लेकिन बुनियादी सुविधाएं ना मिलने के कारण रविवार को सोसायटी के रेज़ीडेंट सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे… तो बिल्डर ने सिक्योरिटी के नाम पर गुंडे बुला लिए जिसका रेज़ीडेंट ने पुरज़ोर विरोध किया और पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला सुलझाया दरअसल रेज़ीडेंट का कहना है कि सोसायटी पिछले एक साल से बिल्डर ने हैंड ओवर कर दी है लेकिन सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपये देने के बाद भी उनके हाथ खाली हैं इसी के विरोध में रविवार को सभी निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
गत एक वर्ष से निवासी मनीष का कहना है कि आये दिन लिफ्ट गिरने की घटना हो रही है और सैकड़ों निवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। रेज़ीडेंट सूरज का कहना है कि बिल्डर ने इंटरकॉम,  पार्क, जिम, क्लब, स्विमिंग पूल के नाम पर लाखों रुपये लोगो से लिये है लेकिन अभी तक कुछ भी सुविधाएं उपलब्ध नही हुई है। निवासी अबीर का कहना है कि सुरक्षा और मेंटेनेंस के नाम से ज़ीरो है। दीवारों में सीलन की समस्या है। बिजली के पॉइंट आये दिन खराब होते रहते है। बिल्डर ने क्वालिटी के नाम पर घटिया समान दिया है और लोगो की मेहनत की कमाई को धोखे से लूटने का काम किया है। महीनों से सभी निवासी बिल्डर से बुनियादी सुविधा देने के लिए मांग कर रहे है लेकिन बिल्डर सुनने को तैयार नही है।
Real Estate