संत तुलसी पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर बांदा में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी के निर्देशन व सह प्रबन्धक डा० मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा डायरेक्टर जगनायक यादव के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समूह में शिक्षण व प्रशिक्षण कार्य किया गया। दूसरे दिन रिसोर्स परसन के रूप में डा० रामेन्द्र कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य केसीएनआईटी बादा ने शिक्षण विधियों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपना ज्ञानवर्धन किया। तत्पश्चात दूसरे सत्र में अनुभवी शिक्षाविद व साहू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कबरई, महोबा के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार डागर ने कक्षा प्रबन्धन के बेहतर तरीके बताकर शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कक्षा में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं की आवश्यकतानुसार शिक्षण विधि अपनाकर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक बनें। इसी क्रम में संत तुलसी पब्लिक स्कूल ओल्ड बिल्डिंग में शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्या रीना ओमर के कुशल निर्देशन में प्रारम्भ हुआ। विद्यालय सह प्रबन्धक डा० मनीष कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर जगनायक यादव द्वारा साहू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार डागर को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार प्रदर्शित किया गया। |
![May be an image of 13 people, people studying and text](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/445356759_864557382356997_6433011476811603399_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=5f2048&_nc_ohc=mjdlf8XxoWIQ7kNvgFF8ScC&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&oh=00_AYA-cn6UFtUve4_LuyPDOaUmep3hS2B4JI6MBgXjIl2SVg&oe=665BC6F0)