ग्रेटर नोएड़ा शहर के गामा-2 स्थित डीपीएस स्कूल में साढ़े तीन साल की नर्सरी की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूल के स्वीमिंग पूल पर लाइफ गार्ड के पद पर तैनात आरोपी ने बच्ची से दरिंदगी की। मेडिको लीगल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बच्ची की ओर से आरोपी को पहचानने के बाद पश्चिम बंगाल निवासी लाइफ गार्ड चंडी दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बृहस्पतिवार को स्कूल टाइम की है लेकिन स्कूल प्रबंधन दो दिन वारदात को छिपाने में जुटा रहा। सूरजपुर कोतवाली में कासना कोतवाली निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची डीपीएस स्कूल में नर्सरी की छात्रा है। बृहस्पतिवार को उनकी बच्ची स्कूल गई थी। दोपहर लगभग दो बजे जब वह स्कूल से लौटी तो उसने अपनी मां से दर्द की शिकायत की।
गहनता से पूछताछ करने पर अनहोनी की आशंका हुई। इसके चलते परिजनों ने बच्ची की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मेडिको लीगल जांच कराई। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने पर परिजन ने सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। लाइफ गार्ड की तरफ अंगुली कर रो पड़ी मासूम एफआईआर दर्ज कराने के बाद परिजन पुलिस को लेकर डीपीएस स्कूल पहुंचे। यहां बच्ची ने अंगुली दिखाकर आरोपी चंडीदास निवासी गांव कुमार दीही, थाना पंडेश्वर, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल) की पहचान की और रोने लगी। एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि परिजन की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर सील किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।