जन जागरण संस्था ने मनाया महाश्रमदान अभियान दिवस

जन जागरण संस्था ने मनाया महाश्रमदान अभियान दिवस

जन जन को जगाना है देश को स्वच्छ बनाना हैं हम सबका हैं एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा जैसे नारे लगाकर और पोस्टर्स के माध्यम से बच्चों ने साफ सफाई का संदेश दिया आज स्कूली बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यक्रम में बडे़ जोश, उत्साह से अभियान में भाग लिया।

सैक्टर 50 सैंट्रल पार्क से मार्च करते हुए ये काफ़िला मदर डेयरी, बी-ब्लॉक, ए-ब्लॉक GD Goenka,Noddy school की तरफ से रास्ते में यथासंभव कचरा उठाते हुए लोगों को जागरूक कर इस अभियान में शामिल करते हुए सैंट्रल मार्केट पहुंची सैंट्रल मार्केट में दुकानदारों, ग्राहकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया हीरा स्वीट्स ने इस कार्यक्रम में पूरे संकल्प से शामिल होकर अपने परिसर में ब्लिट्ज बैंक से मैकेनिकल क्लीनिंग करवा कर सभी को अपना परिसर साफ स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।

सैक्टर में कई जगह पानी की बरबादी लोग फुल स्पीड में पाईप से पानी चलाकर अपनी गाड़ी धोते दिखाई दिए जिससे सड़क पर *कीचड़* हो रही थी।

सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने की जागरूकता की हमें बहुत आवश्यकता हैं। विश्व के सर्वोच्च, स्वच्छ देशों की गिनती में आने के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को नंबर १ बनाने के लिए हमें अपनी आदतें,सोच बदलनी होगी और कचरा इधर उधर फेंकने की आदतों में बदलाव करना ही होगा।

Health