ग्रेटर नोएडा ऑथॉरिटी के अधिकारियों के सेक्टरों में लगातार दौरों के बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बदहाल हुए पड़े है ।
पार्कों की हालत ख़राब है, सही तरह से सेक्टरो में झाड़ू नहीं लगती है। चहरदीवारियाँ टूटी पड़ी हैं । सड़कों में गड्ढे हैं । सीवर के ढक्कन खुले पड़े हैं । बिजली के पोल गल गए हैं, तारें खुली पड़ी हैं , बल्ब ग़ायब हैं ।और लगातार सेक्टरो मे खुले पड़े स्ट्रीट लाइट के पोलो के केबल जिन की वजह से सेक्टरो गऊ माता की ऐसा लगता है प्राधिकरण हत्या करा रहा रहा है। देख लो माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी महाराज जी क्या हो रहा है आपके राज में आज ग्रेटर नोएडा सेक्टर 36 में ये हादसा गई है।
अवैध तरीके से कमर्शियल काम धड़ल्ले से हो रहे हैं । ठेलों और रेड़ीओं ने सड़क व फुटपाथ पर कब्ज़ा किया है । अवैध रूप से पी जी व गेस्ट हाउस चलाये जा रहे हैं ।
नव निर्मित प्लाज़ा अपने सामने पौधे और घास लगाने की जगह फ्लावर बेड को पक्का करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं – इसका ताज़ा उदाहरण बीटा 1 में बना बीटा प्लाज़ा है ।
एक्टिव सिटीजन के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने लगाया आरोप प्राधिकरण के अधिकारियों की वजह से सेक्टरों में गंदगी का आलम है जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा के निवासियों में बहुत ही रोष है