गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू बिल्डर ने प्राधिकरण से मिलीभगत कर फ्लेट बनाए ज्यादा, कार पार्किंग की नही बची जगह, बॉयर्स ने अपने फ्लैटों में टांगे पोस्टर, बिल्डर अपने पाप छुपाने के लिए रेजिडेंट को भेज रहा मानहानि का नोटिस – नेफोमा

गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू बिल्डर ने प्राधिकरण से मिलीभगत कर फ्लेट बनाए ज्यादा, कार पार्किंग की नही बची जगह, बॉयर्स ने अपने फ्लैटों में टांगे पोस्टर, बिल्डर अपने पाप छुपाने के लिए रेजिडेंट को भेज रहा मानहानि का नोटिस – नेफोमा

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट गौरसिटी 1 के अंदर स्थिति गेलेक्सी नोर्थ एवेन्यू के रेजिडेंट लगभग 3 साल से बिल्डर के रवैए से परेशान है कभी पार्किंग कभी मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार धरना प्रदर्शन करते रहते है बार बार बिल्डर से मीटिंग करके भी कोई नतीजा नही निकल रहा तो सोसायटी के निवासियों ने प्रदर्शन करने का नया तरीका खोज निकाला, करीब 200 निवासियों ने अपने फ्लैट की बालकनी में मूलभूत सुविधाएं न देने के खिलाफ नारे लिखवा कर बेनर टांग दिए उसके बाद बिल्डर ने समस्या का समाधान निकालने के वजाय उल्टा निवासियों को ही मानहानि का दावा कर सबके फ्लैटों पर नोटिस भिजवा दिए जिससे फ्लेट बॉयर्स का गुस्सा और सातवें आसमान पर पहुच गया, निवासियों ने नेफोमा के सहयोग से कल 11 बजे रविवार को गौर सिटी से किसान चौक तक बिल्डर के खिलाफ शांति पूर्वक रैली निकालने का एलान किया है
निवासी नितिन राणा ने बताया कि लगभग तीन साल से बिल्डर कार पार्किंग अलॉट नही कर रहा है क्योंकि कि बिल्डर ने एफएआर का गलत इस्तेमाल कर फ्लेट ज्यादा बना दिए है पार्किंग का ध्यान नही रखा गया, करीब 100 पार्किंग की कमी हो रही है बिल्डर ने पार्किंग स्थान आवंटित करने का फैसला किया जिसमें दो कारें दो अलग-अलग फ्लैट मालिकों के पीछे पार्किंग कर सकती हैं, एक सामने और उसके पीछे एक दोनों कारों का एक ही निकास होगा। मतलब, अगर सामने वाली पार्क वाली कार को बाहर निकालना है, तो पीछे की कार के मालिक को बुलाना पड़ेगा, प्रत्येक निवासी अपनी कार को हटाने के लिए अजनबी (गार्ड) पर निर्भर हो जाएगा, सभी कार चाबियों को सुरक्षा कर्मियों को सौंपने के लिए निवासी बिल्कुल तैयार नही है इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐसी पार्किंग न केवल निवासियों को बहुत उत्पीड़न का कारण बनती है बल्कि विवादों की जननी है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा सीईओ पार्थ सारथी सेन शर्मा से बिल्डर गैलेक्सी नोर्थ एवेन्यु की लिखित शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई शुक्रवार को हमने साइट का दौरा किया था बिल्डर ने सोसाइटी में ग्रीन एरिया छोड़ा ही नही, प्राधिकरण के अधिकारियों संग मिलीभगत कर नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिल्डर ने काम किया है प्राधिकरण को साईट विजिट कर समस्याओं का समाधान जल्द जल्द कराना चाहिए, बिल्डर ने मानहानि का नोटिस जल्द वापिस नहीं लिया तो उसके ऑफिस में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा, बिल्डर अपने पाप छुपाने के लिए निवासियों को धमका रहे है, प्रोटेस्ट करना निवासियों का अधिकार है मीटिंग में सुजीत चौबे, नितिन राणा, अनुराग शर्मा, जफर आदि रेजिडेंट ने हिस्सा लिया ।
 

 

Real Estate