ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट आज गौरसिटी के अंदर स्थिति गेलेक्सी नोर्थ एवेन्यू बिल्डर के खिलाफ निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा, सैकड़ों रेजिडेंट्स महिलाएं, बच्चे ने हाथों में बेनर लिए थे जिन पर फ्लेट ज्यादा, पार्किंग कम के नारे लिखे हुए थे, रैली गौरसिटी से किसान चौक तक नेफोमा बेनर तले निकाली गई, निवासियों में बहुत रोष था कि बिल्डर और प्राधिकरण के अधिकारियों को बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नही निकलता, बल्कि निवासियों को ही प्रताड़ित करते है बिल्डर और बिल्डर के आदमी, पिछले एक हफ्ते से करीब 200 निवासी अपने फ्लैट की बालकनी पोस्टर लगाकर शान्ति पूर्वक विरोध कर रहे थे लेकिन बिल्डर ने समस्याओं का समाधान तो निकाला नहीं बल्कि उन सभी निवासियों को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया जिन रेजिडेंट ने बालकनी में पोस्टर लगाए थे जिसका विरोध करने के लिए आज रैली निकाली गई
सोसायटी निवासी नितिन राणा ने बताया 3 साल से अधिक गुजर जाने के बाद भी गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू ने फ्लैट बायर्स को नियम मुताबिक पार्किंग अलॉट नहीं की है, पार्किंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था से हो रहा खिलवाड़. आए दिन गिर जाता है छत का प्लास्टर. कई हो चुके घायल
एक और निवासी जफर ने बताया बिल्डर ने फ्लैट निर्माण में बरती गई खराब गुणवत्ता के कारण प्लास्टर टूट जाता है, सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे के पर्याप्त इंतजाम नहीं है, लिफ्ट की खराब मेंटिनेंस से रेजिडेंट्स परेशान हो रहे है बिल्डर से मूलभूत सुविधाओं की मांग करने पर बिल्डर की ओर से आते हैं धमकी भरे खत ।
अनुराग शर्मा ने कहा हमारी बिल्डर से मांग है A से F ब्लॉक तक सभी 590 फ्लैट मालिकों को स्वतंत्र आरक्षित पार्किंग मिले और एनबीसीसी और ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण की गाइडलाइन का पालन किया जाए, पार्किंग अलॉटमेंट डीड के मुताबिक आवंटित हो, शेयर पार्किंग का औचित्य नहीं है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सोसाइटी निवासी अपनी मांगों को लेकर शान्ति पूर्वक विरोध कर रहे है लेकिन बिल्डर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से करेंगे, बिल्डर बॉयर्स मीटिंग करा समस्या का समाधान किया जाएगा, अगर समाधान नहीं निकला और बिल्डर ने मानहानि के नोटिस जल्द वापिस नही लिए तो उनके ऑफिस में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा
रैली में करीब दो सौ निवासियों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, सुजीत चोबे, नितिन राना, अनुराग शर्मा, जफर, विजयंत नेफोमा टीम से दिनेश ठाकुर, संजय नैलवाल, आसिम खान आदि बॉयर्स उपस्थित रहे ।