ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी का सेमीफाइनल राउंड नोएडा में होगा

ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी का सेमीफाइनल राउंड नोएडा में होगा

ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी का सेमीफाइनल राउंड होगा नोएडा में  ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी का सेमीफाइनल राउंड नोएडा में 30 सितम्बर 2018 को किया जा रहा है। ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी के फाउंडर विजेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आजकल काफी सारे बड़े- बड़े शो चल रहे हैं, पर सभी टेलेंट बच्चे उस जगह नहीं पहुंच पाते हैं क्योकि किसी के पास कोई न कोई दिक्कत होती है। बच्चों के टेलेंट को उभारने के लिए ही ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया कंपनी ने यह मंच तैयार किया है। इस मंच पर सभी तरह के फैमली के बच्चे टेलेंट दिखा सकते है।
जिसके ऑडिशन पूरे भारत में किए गए और अब सेमीफाइनल राउंड नोएडा में होने जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हिस्सा लेंगे। इस बार टैलेंट की खोज सीजन 1 के साथ- साथ “जय हो अवार्ड 2018” भी दिया जा रहा है। जिसमें वे सभी व्यक्ति , समाजसेवी, फिल्मस्टार, मॉडल, सिंगर, व सामाजिक संस्थाएं शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज के लिए कोई भी 5 कार्य किए हो, वे सभी इस अवार्ड के हकदार होंगे । इस कार्यक्रम में चीफगेस्ट बतौर मुख्यातिथि लाल सिंह आर्य जी ( केबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश), फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हिमानी शिवपुरी जी, हेमंत बिरजे, श्रीमान गुफी सिंगर, कमलेश पटेल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को भारत के सभी नेशनल टीवी चैंनलों, FM चैनलों पर भी दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं उनके साथ हैं व साथ सुरक्षा की आवाज फाउंडेशन व वॉइस ऑफ पुलिस की टीम भी उनका सहयोग कर रही है। ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया के डायरेक्टर कुलवीर बैनीवाल ने कहा कि परिवार के साथ मिलकर कार्य करना उनके लिए गर्व की बात है व सभी टीम मिलकर आने वाले समय में बहुत बड़े स्तर पर कार्य करेगी जिसको दुनिया देखेगी

 

Entertainment